Ishq kaa Ruhaani safar ek love story Ishq kaa Ruhaani safar ek love story Episode 4 Story Continue from Episode 3 , now Episode 4 उस शाम मैं पूरी रात करवटे बदलता रहा, मेरे दिल और दिमाग अजीब सी कसमकस में थे! मन मे उठ रहे सवालो का बवण्डर थमने का नाम ही नही ले रहा था...! आखिरकार मैं पलंग से उठा और अपनी हैंड वॉच की ओर देखा तो ,घड़ी की सुईया रात की 2 बजने की ओर दौड़ रही थी! मुझे यह रात आज कुछ लंबी लगने लगी थी और, मुझे अब बेसब्री से सुबह होना का इंतजार था.. मै किसी भी तरह आंखे बंद कर के सो गया! सुबह एक मोटी आवाज़ ने मेरे कानों में कोलाहल मचा रखा था! जब मैने अलसाई आधी खुली आंखों को जबरदस्ती खोल के देखा तो समीर हाथ मे पानी का जग लिये मेरे ऊपर डालने की धमकी दे रहा था! मैने आँखे मलते हुऐ घडी की तरफ देखा सुबह के 7 बजकर 9 मिनेट होने को थे! मैने समीर के ऊपर खीजते हुऐ कहा था कब से पानी डाल दूंगा पानी डाल दूंगा की धमकी दे रहा है अच्छा होता पानी डाल दिया होता तो थोड़ा जल्दी उठ जाता ! मैं रजाई फेंक के उठ खड़ा हुआ, समीर मुझे संदहे भारी...
A travalver and YouTube channel