Philosophical world travel diary
Presentation
दोस्तो आज हम आपको फिलोशोपिकाल वर्ल्ड ट्रेवल डायरी प्रोजेक्ट्स तहत ले चलते है एक ऐसे मिस्ट्रीज से भरे सफर पर जिसे जान कर आप दांतो तले आप अंगुली दबा लेंगें!आज हम बात करँगे कर्नाटक में स्थित लेपाक्षी देवी टेम्पल के अजूबे के बारे में
तो चलिये शूरु करते है.....
1.राम पदम
विभद्र मंदिर परिसर में स्थित है
एक बड़े से पैर का निशान जिन्हें राम पदम के नाम से जाना जाता है! इस विशालकाय पैर के निशान को देखकर ऐसा लगता है जिसे किसी ने पैर को जोरदार तरीके से जमीन में मारा हो, और पैर चट्टान में धस गया हो! कइयों लोगो का मानना है की यह राम पदम नही बल्कि माता सीता के पैरों के निशान है।
2.विशालकाय प्लेट्स
कहा जाता है की यहाँ पत्थर पर उकेरी प्लेटनुमा आकृति शिव काल में प्रयोग में ली गई प्लेट या किसी बर्तन के निशान है लेकिन बहुत से लोग इन्हें प्लेट नही मानते बल्कि विशाल कलर प्लेटे मानते है जो की शायद यहाँ चित्रकारी करने में काम ली गई थी!
जो भी हो यह वाकई किसी रहस्य से कम नही है
आप जब भी यह गुमने जाये तो इन का दीदार करना ना भूले!
देखे पूरा वीडियो यहाँ 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें