संत भोलाराम जी देवरी धाम
दोस्तों आज हम आपको बातयंगे एक ऐसे स्थान के बारे जो हज़ारों लोगो की आस्था का केंद्र है, राजस्थान के जोधपुर जिले के रतकुड़िया गांव में स्थित है भोलाराम जी महाराज की देवरी।
समाधि स्थली का नाम ही देवरी धाम है।
यह स्थली जोधपुर जिला अन्तर्गत भोपालगढ़ तहसील के रतकुडि़या गांव के पहाड़ पर स्थित है। इस पहाड़ का यह सबसे ऊँचा भाग है, इसका पूर्व नाम ‘‘देवरी मचाल’’ था जिसका शाब्दिक अर्थ है, देवताओं की भूमि, बूढ़े-बुजुर्गों के अनुसार यह भूमि पूर्व में भी किसी महान् संत की तपस्या स्थली थी। जिसको संत श्री भोलाराम जी महाराज ने भजन करके इस भूमि को पुनः जागृत कर जिज्ञासुओं के
लिए आत्मचिंतन केन्द्र व आस्थाशीलों के लिए पवित्र स्थल बना दिया। इस पवित्र धाम का वर्तमान इतिहास मात्र 78 वर्ष का ही है, इस अल्प अवधि में यह स्थल धार्मिक पर्यटक स्थल का रूप ले चुका है। दूर-दराज से रोज सैकड़ों भक्तजन अपने-अपने दुखः निवारण
हेतु आते हैं तथा हँसते हुए जाते देखे जा सकते हैं।
यहाँ स्थित है भोलाराम जी महाराज की जिवित समाधि स्थल। जहाँ आज बना है भव्य मंदिर यहाँ हर साल बरसी का आयोजन होता है जो अपने आप मे अद्भुत होता है ,
देश विदेश से लोग बरसी में शामिल होने आते हैं
, इस मंदिर की खास बात यह है कि यहाँ प्रसाद में आपको खाना खिलाया जाता है, यहाँ जाने वाला हर व्यक्ति साहब का प्रसाद कर के ही लौटता है!
देवरीधाम का वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करे
संत भोलाराम जी महाराज का जन्मदिन किया है बताना जी भाई
जवाब देंहटाएंMyself MITHU LAL
Contact number 6378447695