आधुनिक युवा और बापू
मैं जानता हूँ कि आप मे से बहुत से लोगो को मेरा यह आर्टिकल बिल्कुल पसंद नही आयेगा, पर यकीन मानिये मुझे इसकी जरा भी चिंता नही है. खैर कोई बात नही ,अच्छा लगे तो आगे पढ़ना नही तो इग्नोर कर देना ।
हमारे देश की विडंबना है कि हमारी आज की युवा पीढ़ी महात्मा जी ( गांधी जी ) को खूब गालिया देती है , उनके बारे में ख़ूब उल्टा सीधा बोलती है, लिखती है , यह कितना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो लोग जो खुद को गोडसे ( एक हत्यारे ) का भक्त बताते है, उसका मंदिर बनाते है , उसकी पूजा करते है।
सिर्फ इतना ही नही सोशल मीडिया में पर अलग अलग वितर्क देकर उन महान आत्मा का गौर अपमान भी करते है, मै 100% यकीन के साथ यह कह सकता हूं ऐसे लोगो ने अपनी ज़िंदगी में कभी भी किसी प्रमाणिक पुस्तक से कभी बापू के बारे में नही पढ़ा होगा, यह लोग सिर्फ सोशल मीडिया में फैलाये हुए गंदी भ्रामक पोस्टो के शिकार हुऐ लोग है। गांधी जी ने अपने जीवन काल मे क्या किया यह तो छोड़ो इनको को तो शायद इतना भी नहीं पता होगा कि आखिर हम 2 अक्टूबर क्यों मनाते है!
अगर बापू इतने ही खराब होते तो क्यों 100 से अधिक देशो में ( जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है) उनकी मुर्तिया लगी हुई है ?
क्यों अल्बर्ट आइंस्टीन ने गांधी को महान बताया ?
क्यों आज भी दुनियां के लाखो छात्र Ghandhisum (गांधीवाद) के ऊपर P.hd कर रहे है ?
क्यो हिंदुस्तान का हर प्रधानमंत्री बापू की तस्वीर अपने ऑफिस में रखता है ?
क्यो साउथ अफ्रीका में आज भी गांधी जी को भगवान की तरह पूजा जाता है ?
है आप के पास इन किसी सवालो के जबाब ,? होंगे भी कैसे तुम सत्ये और अहिंसा के विरोधी जो ठहरे ! हमेशा याद रखना किसी भी महान इन्शान के बारे में कुछ भी उल्टा सीधा बोलने से पहले उनके बारे में अच्छे से पढ़ जरूर लेना। क्योकि अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है! मैं जानता हूँ मेरी इस पोस्ट के बाद कुछ मानसिक दिवालियापन से ग्रसित लोग मुझे कांग्रेसी घोषित कर देंगे, कुछ कायर घोषित कर देंगे, पर मुझे इसे से कोई फर्क नही पड़ता, की तुम जैसे अज्ञानी मुझे कोई सर्टिफिकेट दे! लिखने को पूरी किताब लिख सकता हूँ लेकिन बस इतना ही लिखूंगा क्योकि समझदार को इशारा ही काफी होता है!
कुछ मार्मिक तथ्य बापू के बारे में न्यूज़पेपर की कटिंग।
अंत मे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, और हमारे प्रधानमंत्री रत्न शास्त्री जी को सादर श्रधांजलि🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें