सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बापू

आज ही के दिन भारत में दुनिया के एक महान फ़क़ीर का जन्म हुआ  जिन्हे दुनिया बड़े प्यार से महात्मा बुलाती है। जी हां मैं बात कर रहा हु मोहन दाश कर्मचंद गाँधी की ।
जिन्होंने दुनियाभर में शाति सत्य भाईचारा और अहिँसा का सन्देश दिया 
इस इस मरने मारने के युग में अगर कोई शान्ति सत्य अहिंशा की बाते कर तो जरूर हांस्यस्पद ही लगेगी! बापू इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते थे ।
फिर भी बापू अपने सिद्धान्त पर अड़े रहे और दुनिया को देखा दिया के सत्य और अहिंसा की बाते कपोल कल्पना नही है इनको अपने वास्तिवक जीवन में उतरा जा सकता है
इसका उदारण हम बापू के जीवन से ले सकते है बापू जीवन भर दो कपड़ो में रहे  , जीवन भर ग़रीबो और निःशक्त जानो के साथ रहे  बापू को कभी राजनीतिक मोह नही रहा । उस समय बापू  चाहेते तो देश के प्रधानमंत्री बन सकते थे । उनके लोकप्रियता अद्भुत थी न केवल भारत में बल्कि पूरे दुनिया में । लकिन बापू को अपना फकरी जीवन प्यारा था ।  इतिहास में आज वो अमर है !
आज बड़े दुःख की बात है आज इस देश के ही कुछ लोग बापू को गालियाँ देते है उनके लिए अपसब्द बोलते है ।
में दावे के साथ बोल सकता हु उन लोगो न कभी गांधीवाद पढ़ी ही नही
ऐसे लोग क्या बापू को क्या जान पाएंगे ? यह इस देश का दुर्भाग्ये है की ऐसे महान आत्मा का तिरस्कार कर रहे है !


टिप्पणियाँ

  1. आपके अहिंसा के पुजारी का कहना था “भले ही हम बर्तानिया (अँग्रेजी) सरकार के खिलाफ आजादी की जंग लड़ रहे हैं किंतु फिर भी आज हमारा शासक (अंग्रेज़) मुश्किल में है हमें भारतीयों को फौज में भर्ती होकर उसकी मदद करनी चाहिए |” अब बापू को अहिंसा याद नही आ रही

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. Puri thare se sehmat hu apki baato se , bhut badaye likha ha keep it up

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भोलाराम जी महाराज देवरी धाम रतकुड़िया

                संत भोलाराम जी देवरी धाम दोस्तों आज हम आपको बातयंगे एक ऐसे स्थान के बारे जो  हज़ारों लोगो की आस्था का केंद्र है, राजस्थान के जोधपुर जिले के रतकुड़िया गांव में स्थित है भोलाराम जी महाराज की देवरी। समाधि स्थली का नाम ही देवरी धाम है। यह स्थली जोधपुर जिला अन्तर्गत भोपालगढ़ तहसील के रतकुडि़या गांव के पहाड़ पर स्थित है। इस पहाड़ का यह सबसे ऊँचा भाग है, इसका पूर्व नाम ‘‘देवरी मचाल’’ था जिसका शाब्दिक अर्थ है, देवताओं की भूमि, बूढ़े-बुजुर्गों के अनुसार यह भूमि पूर्व में भी किसी महान् संत की तपस्या स्थली थी। जिसको संत श्री भोलाराम जी महाराज ने भजन करके इस भूमि को पुनः जागृत कर जिज्ञासुओं के लिए आत्मचिंतन केन्द्र व आस्थाशीलों के लिए पवित्र स्थल बना दिया। इस पवित्र धाम का वर्तमान इतिहास मात्र 78 वर्ष का ही है, इस अल्प अवधि में यह स्थल धार्मिक पर्यटक स्थल का रूप ले चुका है। दूर-दराज से रोज सैकड़ों भक्तजन अपने-अपने दुखः निवारण हेतु आते हैं तथा हँसते हुए जाते देखे जा सकते हैं। यहाँ स्थित है भोलाराम जी महाराज की जिवित समाधि स्थल।  जहाँ आज बना है भव्य मंदिर यहाँ हर साल बरस

Mysteries footprint on stone

       Philosophical world travel diary                        Presentation दोस्तो आज हम आपको फिलोशोपिकाल वर्ल्ड ट्रेवल डायरी प्रोजेक्ट्स तहत ले चलते है एक ऐसे मिस्ट्रीज से भरे सफर पर जिसे जान कर आप दांतो तले आप अंगुली दबा लेंगें!  आज हम बात करँगे कर्नाटक में स्थित लेपाक्षी देवी टेम्पल के अजूबे के बारे में  तो चलिये शूरु करते है..... 1.राम पदम  विभद्र मंदिर परिसर में स्थित है एक बड़े से पैर का निशान जिन्हें राम पदम के नाम से जाना जाता है! इस विशालकाय पैर के निशान को देखकर ऐसा लगता है जिसे किसी ने पैर को जोरदार तरीके से जमीन में मारा हो,  और पैर चट्टान में धस गया हो!  कइयों लोगो का मानना है की यह राम पदम नही बल्कि माता सीता के पैरों के निशान  है।   2.विशालकाय प्लेट्स कहा जाता है की यहाँ पत्थर पर उकेरी प्लेटनुमा आकृति  शिव काल में प्रयोग में ली गई प्लेट या किसी बर्तन के निशान है लेकिन बहुत से लोग इन्हें प्लेट नही मानते बल्कि  विशाल कलर प्लेटे मानते है जो की शायद यहाँ चित्रकारी करने में काम ली गई थी! जो भी हो यह वाकई किसी रहस्य से कम नही है आप जब भी यह गुमने

गणेश मंदिर रातानाडा, जोधपुर

जोधपुर के रातानाडा में स्थित सिद्ध गणेश मंदिर...जोधपुर वासियो के गहरे आस्था का केंद्र है! यह मंदिर एक ऊंची पहाडी पर स्थित है,  इस मन्दिर में दर्शनार्थ जाने के लिए दो रास्ते हैं। इनमें एक रास्ता छोटा है और इस पर सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा जा सकता है। दूसरा रास्ता लंबा है, लेकिन यहां आप वाहन की मदद से दर्शन के लिए जा सकते हैं। यह मंदिर भूतल से लगभग 108 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जहाँ से पूरे जोधपुर का सुंदर विहंगम दृश्य दिखाई देता है! वीडियो यहाँ देखे दोस्तो अगर आपको हमारा यह एपिसोड पसन्द आया है तो अपना support दिखाने के लिये वीडियो को लाइक और   चैनल को subscribe करना ना भूले.