झरना महादेव चौकड़ी, जोधपुर राजस्थान
नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका होस्ट ओर दोस्त राज राठौड़ , आज फिर आपके सामने हाज़िर हूं एक रोमांचक सफर के साथ
दोस्तो फिलॉसॉफिकल वर्ल्ड ट्रैवेल डायरी प्रोजेक्ट तहत आज हम आपको ले चलते है जोधपुर राजस्थान के खांगटा ग्राम से 4 किलोमीटर की दूरी पर चौकड़ी ग्राम में स्थित झरना महादेव के दर्शन के सफर पर।
दोस्तो फिलॉसॉफिकल वर्ल्ड ट्रैवेल डायरी प्रोजेक्ट तहत आज हम आपको ले चलते है जोधपुर राजस्थान के खांगटा ग्राम से 4 किलोमीटर की दूरी पर चौकड़ी ग्राम में स्थित झरना महादेव के दर्शन के सफर पर।
Video यहाँ देखे 👇
दोस्तो झरना महादेव का मंदिर जोधपुर राजस्थान के चौकड़ी ग्राम में स्थित है यह मंदिर काफी प्रचीन है और पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में बसा होने के कारण काफी फेमस भी है, यहाँ पर कई संतो महापुरुषों ने तपस्या की है जिसेके निसान आज भी मौजूद है, यहां कई संत तपस्वियों की जीवित समाधि स्थल भी हैं,
विहंगम नज़ारा झरना महादेव का
मुख्ये प्रवेश द्वार
यह मंदिर चौकड़ी गाँव की पहाड़ियों के मध्य स्थित है, जिस वजह से यह काफी खूबसूरत लगता है इस मंदिर की खास बात यह है की यहाँ का झरना जो मंदिर के बगल में बना हुआ है,उसमे पत्थरो से पानी रिसता है इसी वजह यहाँ के महादेव का झरना महादेव के नाम से जाना जाता है।
गर्भगृह झरना महादेव
मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव माता पार्वती की मूर्तियां स्थापित है, यहाँ सावन मास में भारी मेला भरता है जहाँ आस पास के गांव जैसे खांगटा, साथिन, रतकुड़िया इत्यादी के लोग आते है, और भगवान शिव का जलाभिषेक करते है!
दोस्तो अगर आपको हमारे वीडियोज पसन्द आता है तो प्लीज Youtube हमारे चैनल Philosophical World को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूले।
शानदार
जवाब देंहटाएंअपने गांव के शिरोमणि संतो के तथ्यों को संग्रहित करके अपनी लेखनी को पवित्र बनाया जा सकता है जैसे
1 संत श्रीरामजी महाराज
2 संत श्री हेमाराम जी महाराज
3 संत श्री हरि राम जी महाराज
4
5