एडवोकेट बजरंग सिंह राठौड़ वर्तमान में राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर राजस्थान में वकालत करते हैं, वकील साहब जोधपुर रहते हैं लेकिन मूलतः ग्रामीण परिवेश से है आप जोधपुर के पास स्थित खांगटा गाँव से है , आप एक यंग जोशीले और काफी होशियार वकील है।
एडवोकेट बजरंग सिंह राठौड़
(राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर)
वकील साहब फौजदारी, सिविल, और पारिवारिक मामले लेते है , लेकिन फैमिली कोर्ट, और फौजदारी मामलों में आपको अच्छी पकड़ है या यूं कहें आप इनके एक्सपर्ट हैं तो अतिशयोक्ति नही होगी।
Advocate Bajrang singh Rathore
(Rajasthan highcourt jodhpur,rajasthan)
आपकी को वकालत करते हुए अभी ज्यादा वक्त नही हुआ है लेकिन फिर भी आप ने बहुत कम समय में ही अच्छा नाम कमाया है और कई मुकदमो में जीत हासिल की है, वकील साहब की खाश बात यह है कि जो भी व्यक्ति इनके पास अपनी समस्या लेकर जाता है वकील साहब बिना सामने वाले व्यक्ति को हैसियत देखे उसकी मदद करने को तैयार रहते हैं, कई बार वकील साहब ने ऐसे लोगो के भी केस लड़े है ,जो उनकी फीस देने मे भी असमर्थ थे , और आपका अपने क्लाइंट के साथ व्यवहार बहुत ही शांत और समझाइश से भरा होता है। जो पीड़ित पक्ष को काफी संबल प्रदान करता है, और पीड़ित को अपनापन महसूश करवाता है।
Advocate Bajrang Singh Rathore khangta
आशा करते है आपको हमारी दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी , अगर आपको हमारी जानकारी पसन्द आई तो हमे फॉलो करना ना भूले।
धन्यवाद😊
He is best advocate I really like him , he behiver with his client is so humble
जवाब देंहटाएं