एडवोकेट बजरंग सिंह राठौड़ वर्तमान में राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर राजस्थान में वकालत करते हैं, वकील साहब जोधपुर रहते हैं लेकिन मूलतः ग्रामीण परिवेश से है आप जोधपुर के पास स्थित खांगटा गाँव से है , आप एक यंग जोशीले और काफी होशियार वकील है। एडवोकेट बजरंग सिंह राठौड़ (राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर) वकील साहब फौजदारी, सिविल, और पारिवारिक मामले लेते है , लेकिन फैमिली कोर्ट, और फौजदारी मामलों में आपको अच्छी पकड़ है या यूं कहें आप इनके एक्सपर्ट हैं तो अतिशयोक्ति नही होगी। Advocate Bajrang singh Rathore ( Rajasthan highcourt jodhpur,rajasthan) आपकी को वकालत करते हुए अभी ज्यादा वक्त नही हुआ है लेकिन फिर भी आप ने बहुत कम समय में ही अच्छा नाम कमाया है और कई मुकदमो में जीत हासिल की है, वकील साहब की खाश बात यह है कि जो भी व्यक्ति इनके पास अपनी समस्या लेकर ज...
शीतला माता मंदिर पाली राजस्थान एक घड़ा ऐसा जो कभी नही भरता, जी हां आप ने बिल्कुल सही सुना है, आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ही रहस्यमय स्थान के बारे में। राजस्थान के पाली जिले में शीतला माता का एक रहस्यमयी मंदिर है, जहां एक ऐसा चमत्कारी घड़ा रखा है ,जिसमे कितना भी पानी डालो जो कभी नहीं भरता है। ऐसा पिछले 800 सालों से होता आ रहा है। मंदिर का यह चमत्कारी घड़ा आधा फीट गहरा और आधा फीट चौड़ा है। ऐसा माना जाता है कि इस घड़े में डाले जाने वाले पानी को राक्षस पी जाता है। जिसका माता ने कल्याण किया था हैरानी की बात यह है कि आज भी कई वैज्ञानिक शोध करने के बाद भी इसके बारे में कोई पता नहीं लगा पाए है कि आखिर ऐसा क्यों और कैसे होता है। पाली के लोगों का कहना है कि यह परंपरा लगभग 800 सालों से ऐसे ही चली आ रही है। मंदिर में रखे इस घड़े को साल में केवल दो बार ही खोला जाता है, शीतला सप्तमी पर और ज्येष्ठ माह की पूनम पर इस घड़े के मुंह पर रखे हुए पत्थर को इन्ही दो दिन हटाया जाता है। दोनों ही समय गांव की सभी महिलाएं बर्तन भर भर के पानी लाती है...